आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद उनका वजन काफी कम हो गया है। उनका कीटोन लेवल बहुत हाई है। उनमें किसी गंभीर बिमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स हॉस्पीटल के डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं और PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत बताई है। इसलिए जांच कराने के लिए उन्होंने 7 दिन का और समय मांगा है।
गंगा नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के चार बच्चे डूबे, परिजनों में मचा कोहराम
केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करने का है आदेश
बता दें कि कथित शराब घोटाल और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिल्ली की जेल में बंद केजरीवाल को 10 मई को कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई थी। 2 जून को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तिहाड़ में सरेंडर करने का आदेश जारी किया था। अंतरिम जमानत के साथ ही केजरीवाल पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थी। अब केजरीवाल ने एक सप्ताह का और वक्त मांगा है।