दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई है। आज पीएम मोदी भी दिल्ली में प्रचार के लिए चुनावी रण में उतर गए हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली पर आम आदमी पार्टी (AAP) को ‘आपदा’ करार दिया।
भाजपा ने 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की, बिहार में खट्टर को जिम्मेदारी
पीएम मोदी के भाषण पर आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता और उनके द्वारा भारी बहुमत से चुनी गई सरकार को केवल गाली दी।’ केजरीवाल ने आगे कहा, अगर दिल्ली की जनता के लिए कुछ काम किया होता तो पीएम मोदी को गाली देने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी वाले गरीबों के दुश्मन है। इन्होंने दिल्ली में झुग्गियां तोड़कर 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया गया।’
पीएम मोदी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ बीजेपी सबको सड़क पर ला देगी। 2022 तक सभी को पक्के मकान का वादा था, लेकिन बीजेपी ने वादा पूरा नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘2015 में दिल्ली की जनता ने दो सरकारें चुनी थीं। केंद्र में बीजेपी की सरकार और दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार चुनी गई थी। आप सरकार आज अपने कई सारे कामों को गिना सकती है, लेकिन बीजेपी सरकार ने 10 सालों में एक भी काम नहीं किया। अगर बीजेपी सरकार काम की होती तो पीएम मोदी आज अपने कामों की चर्चा करते, लेकिन उन्होंने सिर्फ दिल्ली के लोगों को गालियां दीं।’