हर साल भारत सरकार का बजट लाखों करोड़ रुपए का होता है। इस बार भी भारत सरकार जिन 10 मदों में सबसे अधिक खर्च करने जा रही है, उनका ही बजट 14 लाख करोड़ के आसपास का है। सवाल यह है कि आखिर सरकार यह पैसा लाती कहां से है? जबकि यह तय है कि सरकार का कोई अपना बिजनेस है नहीं, वो मुनाफा नहीं कमाती। बल्कि सरकार का काम जनोपयोगी योजनाओं के जरिए जनता को सहूलियत देना है। इसलिए सरकार अलग अलग मदों से पैसे जमा करने का काम करती है। इसमें टैक्स आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि सरकार को जनता पर खर्च करने के लिए सबसे अधिक आमदनी किस स्त्रोत से होती है।
Budget 2024-25 : रक्षा पर सबसे अधिक खर्च, पांचवे नंबर पर शिक्षा व सातवें नंबर पर स्वास्थ्य
बजट के लिए सरकार को होने वाली आमदनी
- इनकम टैक्स : 19 प्रतिशत
- यूनियन एक्साइज ड्यूटी : 05 प्रतिशत
- जीएसटी व अन्य कर : 18 प्रतिशत
- कॉरपोरेशन टैक्स : 17 प्रतिशत
- कस्टम : 04 प्रतिशत
- नन-डेब्ट कैपिटल रीसिप्ट : 01 प्रतिशत
- नॉन-टैक्स रिसीप्ट : 09 प्रतिशत
- उधार और अन्य देयताएँ : 27 प्रतिशत