देश का 75 वां बजट आज पेश किया गया है। जिसमें कई प्रमुख घोषणाएँ की गई है। केंद्र सरकार की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि इस बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। देश के युवाओं के लिए भी इस बजट में कुछ घोषणाएँ की गई है। हालांकि रोजगार को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को ध्यान में रखा गया है। साथ ही युवाओं के स्किल डेवेलपमेंट को लेकर भी इस बजट में काफी कुछ ऐलान किया गया है।
बजट 2023: टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव, समझिए पूरा गणित
युवाओं के लिए घोषणा
- युवाओं के कौशल विकाश के बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास 4.0 की शुरुआत की जाएगी।
- राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा। इसके लाभार्थी करीब 47 लाख युवा होंगे।
- 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे युवाओं को ग्लोबल स्तर की प्रशिक्षण मिलेगा।
- इनोवेशन और रिसर्च के लिए नई नेशनल डाटाबेस गर्वनेंस पॉलिसी बनाई जाएगी।
- इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैबोरेट्री बनाई जाएगी जो 5 जी सेवाओं पर आधारित होगी।
- 157 नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे।
- शिक्षकों के ट्रेनिंग के लिए एक्सीलेंस इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे।
- नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिससे छत्रों को काफी लाभ होगा।
- 3.5 लाख ट्राइबल स्टूडेंट्स के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल्स में 38,800 टीचर्स और सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति होगी।
- आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोले जाने के लिए 15 हजार करोड़ का आवंटन।
- आर्थिक साक्षरता के लिए NGO के साथ मिलकर काम करने के लिए।