हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का दामन थामा, जिसके बाद से WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के कई बयान सामने आ चुके हैं। आज भी उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया लेकिन आज उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से फोन कर मीडिया से बात न करने की सलाह दे दी गई है। उन्हें कहा गया है कि इससे हरियाणा का चुनाव प्रभावित हो सकता है।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह उन पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने महिला पहलवानों के आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन भी बताया था। बृजभूषण ऐसे बयान तब दे रहे हैं, जब हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें विनेश और बजरंग पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करने का सख्त निर्देश दिया है।
धर्म के नाम पर कट्टरता नहीं होनी चाहिए…. बोले RSS प्रचारक- जाति के नाम पर छुआछूत न हो
बताया जाता है कि हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर बृजभूषण शरण सिंह को ऐसे निर्देश दिये गए हैं। क्योंकि सीधे तौर पर बृजभूषण का विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बयान देने से दाव उल्टा पड़ सकता है। इसलिए ऐसी कोई भी बात न कही जाए, जिससे हरियाणा में बीजेपी का वोटबैंक प्रभावित हो।
बता दें कि विनेश फोगाट ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में चुनाव और वहां खेल-खिलाड़ियों के दबदबे को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेता को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर कुछ भी कहने से मना किया है। कहा जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। वहां खेल से जिस से लोगों का सेंटिमेंट जुड़ा हुआ है। ऐसे में वहां की किसी महिला पहलवान के बारे में ऐसे समय अनावश्यक टिप्पणी महंगा पड़ सकता है।