राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Prasa Yadav) लगभग दस दिन सिंगापुर में रहने बाद सोमवार को दिल्ली लौट आए हैं। वो बीते 21 अगस्त को राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ सिंगापुर गए थे। लालू यादव रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए विदेश दौरे पर गए थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें डॉक्टर ने रूटीन जांच कराने की सलाह दी थी।
वहीं आज लालू यादव सिंगापुर से दिल्ली लौट आए हैं। फिलहाल वो दिल्ली में हैं। लालू यादव पटना कब लौटेंगे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में लालू यादव दिल्ली से पटना लौट आएंगे। लालू का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक है, मगर डॉक्टरों ने उन्हें रूटीन स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है।
लालू जी ने 15 साल सत्ता में रहकर कभी आरक्षण की बात नहीं की: सम्राट चौधरी
सिंगापुर में ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं। लालू यादव पिछले 10 दिनों से रोहिणी आचार्य के पास थे। मालूम हो कि रोहिणी आचार्य ने ही लालू यादव को अपनी किडनी दी थी। लालू यादव 17 अगस्त को पटना से दिल्ली गए थे। कुछ दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव राबड़ी देवी के साथ 21 अगस्त को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। वहीं अब 2 सितंबर को लालू यादव दिल्ली लौट आए हैं।