सरकार ने महान गायिका लता मंगेशकर की याद में अब 6 और 7 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक (Two-day national mourning) मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा। भारत की स्वर कोकिला का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। COVID19 और निमोनिया से ग्रसित होने के बाद लता दीदी को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ हफ्तों से उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। वहीं हाल ही में सुधार के लक्षण दिखने के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। बता दें की दुर्भाग्य से आज उनका निधन हो गया, जिससे पूरे देश में उदासी और शोक की स्थिति बन गई।
स्वर कोकिला का अंतिम संस्कार
बता दें की स्वर कोकिला के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उनके पेडर रोड स्थित निवास प्रभुकुंज में लाया जाएगा। उसके बाद शाम के करीबन साढ़े चार बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।