लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दौर का मतदान शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष हैं। चुनाव 7 चरणों में होना है, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे। इस चुनाव में किसकी सरकार बनेगी, यह ठीक-ठीक कोई नहीं बता सकता है। एक ओर मोदी सरकार अपनी हैट्रिक की कोशिश में लगी है तो दूसरी ओर कांग्रेस और दूसरे विरोधी दल इस बार मोदी सरकार की हैट्रिक होने से रोकने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार को इससे खास फर्क नहीं पड़ रहा। क्योंकि इस सरकार ने नई सरकार के लिए नीतियों पर काम शुरू कर दिया है। वो भी पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कांग्रेस या किसी और गठबंधन की सरकार आई तो भी मोदी सरकार की नीतियां ही चलेंगी?
शिक्षकों को ईद और रामनवमी की मिलेगी छुट्टी, केके पाठक के आदेश पर सीएम नीतीश ने लगाई रोक
दरअसल, केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों को नई सरकार के 100 दिनों के प्लान पर काम करने का निर्देश पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है। इसमें कई योजनाओं पर काम चल रहा है। बड़ा बदलाव वंदे भारत जैसी ट्रेनों के स्लीपर कोच शुरू करने, ब्याज पर सब्सिडी देने, ट्रेन टिकट कराने और कैंसिल कराने को सुगम बनाने के साथ दूसरी कई योजनाएं शामिल हैं। ये सभी योजनाएं ऐसी हैं, जिनपर कार्रवाई नई सरकार अपने 100 दिनों के कार्यकाल के अंदर ही करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवास मंत्रालय ने शहरी आजीविका मिशन के सेकेंड फेज की शुरुआत की प्लानिंग की है। इसमें शहरी गरीबों के लिए आवासीय लोन के लिए ब्याज सब्सिडी देने की तैयारी है। इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार जिन मंत्रालयों को यह टास्क मिला है, उनके अधिकारी योजनाओं पर काम के साथ उनकी समीक्षा भी कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव के नतीजे का इंतजार अब है, ताकि इन योजनाओं पर कौन सी सरकार काम करेगी, यह पता चल सके।