लोकसभा स्पीकर (Loksabha Speaker) पद के लिए आज 11 बजे चुनाव होना है। लोकसभा में सभी सदस्य इसको लेकर वोट करेंगे। दरअसल, अध्यक्ष पद को लेकर NDA और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने फिर से सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सुरेश को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
एक तरफ NDA ओम बिरला की जीत को लेकर आश्वस्त है, वहीं विपक्ष की उम्मीद भी बरकरार है। लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमें 100 फीसदी भरोसा है (अपनी जीत को लेकर)। ओम बिरला के जीतने पर वोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। हम डिप्टी स्पीकर पद पर चर्चा के लिए तैयार थे। राजनाथ सिंह हमारे सामने उनसे चर्चा कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से विपक्ष ने इस पर शर्तें लगाने की कोशिश की, वह सही नहीं था।
लोकसभा स्पीकर का चुनाव में बस मैसेज देने की कोशिश
वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं। जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे। स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है। सदन एक खूबसूरत बाग है यहां कई रंग धर्म भाषा जाति के लोग हैं। स्पीकर को सबका ख्याल रखना और सुनना होता है। ये मजबूत विपक्ष का हाउस है इसलिए तकरार बढ़ेंगी ये मान कर चलना होगा।