नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी पहली अप्रैल को आम लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकारी तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती की घोषणा की है। इससे महंगाई में नरमी आने की उम्मीद की जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है। वैसे, इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर मिलेगा। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में बदलाव नहीं किया गया है।
आज से ये दाम
दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम होकर 1,764.50 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,879 रुपये में मिलेंगे। मुंबई में 1,717.50 रुपये और चेन्नई में 1,930 रुपये भुगतान करना होगा।
चुनावों से ऐन पहले हुई दामों में कटौती
कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में यह कटौती अहम है, क्योंकि इसी महीने पहले चरण का मतदान होने वाला है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव इस महीने शुरू होकर जून तक चलने वाले हैं। कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में लगातार तीन महीने से हो रही बढ़ोतरी पर भी ब्रेक लगा है।