महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों, झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53% वोट पड़े। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 63% और ठाणे में सबसे कम वोटिंग हुई है। ठाणे ज़िले की 18 सीटों पर 38.94% वोटिंग हुई है। जबकि मुंबई सिटी में सबसे कम 39.34% वोट डाले गए। अभी तक पूरे महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग ठाणे में ही हुई है, जबकि गढ़चिरौली में सबसे ज़्यादा 62.99% वोटिंग हुई। यहां दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म हो गई है।
दूसरी ओर, झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान हुआ है। ये दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही यूपी की 9 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं।