महाराष्ट्र : लोकसभा चुनाव में 48 सीटों में से 30 पर महाविकास अघाड़ी ने कब्जा किया था, बीजेपी की महायुति सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई थी। इस हार ने बीजेपी को रणनीति बदलने के लिए मजबूर किया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। महायुति ने महाराष्ट्र की सत्ता में बैठने के लिए बहुमत का आंकड़े 145 से भी अधिक 200 का आंकड़े को पार कर लिया है। बीजेपी 125 शिंदे की शिवसेना और अजित पवार भी पावरफुल बनकर उभरे। एनसीपी का स्ट्राइक रेट 70 फीसदी से अधिक रहा। वह चाचा शरद पवार पर विधानसभा में भारी पड़े।
बिहार उप चुनाव : चारो सीटों पर राजद को बड़ा झटका… PK भी फेल, NDA की बल्ले-बल्ले
अघाड़ी महाराष्ट्र चुनाव में पूरी तरह धूल फांकती नजर आई। महाविकास अघाड़ी की कोई पार्टी 28 का आंकड़ा नहीं छू पाई, जो नेता प्रतिपक्ष की सीट के लिए जरूरी है। उद्धव ठाकरे ने इस जनादेश पर हैरानी जताई। महाराष्ट्र चुनाव में इस प्रचंड जीत का सबसे बड़ा कारण लोकसभा चुनाव में महायुति की हार है, जिसके बाद बीजेपी ने अचानक से रणनीति बदल दी। पूरे चुनाव में महायुति एकजुट नजर आई और सभी सहयोगी चुनावी एजेंडे पर एकजुट रहे। चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर तनातनी और बयानबाजी ने भी अघाड़ी की गाड़ी पर ब्रेक लगा दिया।