भारत में मौजूदा सरकार पर विपक्ष के नेताओं की जासूसी करने का आरोप पहले भी लगा है। पिछली बार यह आरोप पेगासस के जरिए जासूसी का लगा था। हालांकि तब भी कोई सबूत सामने नहीं आया। इस बार यह आरोप फोन और ईमेल हैकिंग की कोशिश के रूप में सामने आया है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में फंसीं TMC की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा का दावा है कि केंद्र सरकार उनकी जासूसी करा रही है। ऐसा ही दावा कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी किया है।
तरस खाते हुए महुआ ने दिखाया स्क्रीनशॉट
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि “उनका फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है, जिसकी सूचना उन्हें उनकी फोन निर्माता कंपनी Apple द्वारा एक नोटिफिकेशन के जरिए दी गई है। महुआ ने ट्वीट में लिखा कि देश के गृह मंत्रालय के पास और कोई काम नहीं है। तुम्हारा डर देखकर मुझे तरस आता है।
Received text & email from Apple warning me Govt trying to hack into my phone & email. @HMOIndia – get a life. Adani & PMO bullies – your fear makes me pity you. @priyankac19 – you, I , & 3 other INDIAns have got it so far . pic.twitter.com/2dPgv14xC0
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 31, 2023
राहुल गांधी को भी अलर्ट
महुआ के ट्वीट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी सामने आए और प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ये अलर्ट मेरे ऑफिस में सभी को मिले हें। पवन खेड़ा, सुप्रिया, प्रियंका.. ये सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में इनवॉल्व हैं। सरकार आपका ध्यान कभी इधर ले जाती है, कभी उधर ले जाती है। लेकिन, जितनी टैपिंग करनी है कर लो मुझे फर्क नहीं पड़ता।
Received from an Apple ID, [email protected], which I have verified. Authenticity confirmed. Glad to keep underemployed officials busy at the expenses of taxpayers like me! Nothing more important to do?@PMOIndia @INCIndia @kharge @RahulGandhi pic.twitter.com/5zyuoFmaIa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 31, 2023