[Team Insider]: गुजरात के सूरत (Surat) शहर में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां प्रिंटिंग मिल (printing mill) में गैस लीक (Gas leak) होने से छह कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि 20 अधिक लोगों की हालत गंभीर है। विश्व प्रेम डाइंग प्रिंटिंग मिल (Vishwa Prem Dyeing Printing Mill) के पास यह हादसा हुआ है। यहां टैंकर चालक नाले में जहरीला कैमिकल डाल रहा था, तभी लीकेज से प्रिंटिंग मिल के कर्मचारियों का दम घुटने लगा। छह ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहान इनका इलाज चल रहा है।
जीआईडीसी इलाके की घटना
घटना सूरत के औद्योगिक क्षेत्र जीआईडीसी (GIDC) की है। गंभीर लोगों को वेंटिलेट पर रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। इनके अलग से 5डी में वार्ड बनाया गया है। पुलिस घटना के दोषी का पता लगा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।