छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार कि देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एक कार एक खड़ी गाड़ी से टकरा गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को रायपुर एम्स भेजा गया है। बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
बीजेपी विधायक दीपेश साहू ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा उनके विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और काफी दुखद है। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।