जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां नेशनल हाईवे-44 में झेलम ब्रिज के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पलट गई। बस पलटने से चार मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क दुर्घटना में मारे गए चारों यात्री बिहार के निवासी थे। पुलिस ने मारे गए लोगों की पहचान कर ली है और उनके परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान 3 लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सारण: ट्रक से 474 कार्टून शराब बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार
जा’न गंवाने वालों की हुई पहचान
बता दें कि हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 23 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कर ली गई है। जिनमें राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, खटिया पिछिया, नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, कैसर आलम पुत्र माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईकहाट, कटिहार और सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन हाकिमनगर चिल्हापारा, कटिहार के रहने वाले हैं।
राज्यपाल ने जताया दुख
अवंतीपोरा में हुई इस सड़क दुघर्टना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायलों को आवश्यक सहायता मुहैया कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना से मुझे बेहद दुख हुआ है, जिसमें कीमती जानें चली गईं और कई अन्य घायल हो गए हैं। मैंने जिला प्रशासन को पीड़ित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी किया है।