कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीपीआई(एम) और बीजेपी कार्यकर्ताओं ओ लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने वाम दलों और भाजपा कार्यकर्ताओं पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत की।
ममता बनर्जी ने दावा किया कि डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान वामपंथी और बीजेपी के झंडे वाले “बाहरी लोग” इस नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। मुझे छात्रों या आंदोलनकारी डॉक्टरों से कोई शिकायत नहीं है। ममता बनर्जी न कहा कि अगर आप वीडियो देखेंगे तो आपको पता चला जाएगा किया क्या हुआ।
बीजेपी पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- तो इस तरह प्रधानमंत्री को कई बार इस्तीफा देना चाहिए…
उन्होंने कहा,’मुझे जानकारी मिली है कि बाहरी लोगों, ‘बाम और राम’ के कुछ राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह किया है।’ इसमें छात्रों की कोई भूमिका नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करती हूं और कल (बलात्कार के आरोपियों के लिए) फांसी की सजा की मांग करते हुए एक रैली निकालूंगी। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने वामपंथियों और भाजपा के झंडे देखे… जिस तरह से उन्होंने पुलिस पर हमला किया।’
कोलकाता में डॉक्टर के साथ मारपीट… विरोध में NMCH के डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवा की ठप
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मेरे एक प्रभारी अधिकारी एक घंटे तक लापता रहे। बाद में उन्हें घायल अवस्था में पाया गया। लेकिन पुलिस ने मरीजों की सूची नहीं बनाई। उन्होंने बल प्रयोग नहीं किया। हमने बहुत सारे आंदोलन किए हैं और अस्पताल के अंदर कभी इस तरह की हरकत नहीं की। उन्होंने कहा कि कई मरीज बिना इलाज कराए ही अपने गांव लौट रहे हैं। मुझे पता चला है कि कुछ की मौत हो गई है। लेकिन कुछ वरिष्ठ (डॉक्टर) सेवा कर रहे हैं। हमने हर मांग पूरी की है। उन्होंने यह भी बताया कि दवाइयां लूट ली गईं और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया।