कांग्रेस वही पार्टी है जो लगातार सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की बात करती रही है। लेकिन अभी हाल ही बंगाल में हुई ईडी की कार्रवाई कांग्रेस को पसंद आई है। ईडी की यह कार्रवाई राशन घोटाले टीएमसी के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी शाहजहां शेख और शंकर अद्या के साथ उनके रिश्तेदारों पर हुई है। लेकिन यहां गांव में ईडी कर्मियों पर ही हमला हो गया। ईडी पर हुए हमले के बाद कांग्रेस का कहना है कि बंगाल में हत्या भी हो जाए तो कोई बात नहीं। तो दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी की कार्यशैली उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तरह है।
गिरिराज ने की ममता की किम जोंग से तुलना
ED कर्मियों पर हमले के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि “ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार का नेतृत्व कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं है। ऐसा लगता है कि वहां किम जोंग-उन की सरकार है।”
ED पर हमले के बाद ममता पर कांग्रेस का हमला
वहीं कांग्रेस के लोकसभा में नेता व पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि “राज्य में अब कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अगर टीएमसी शासित राज्य में अधिकारियों की हत्या हो जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।”
राज्यपाल ने कहा – मेरे सभी संवैधानिक विकल्प आरक्षित हैं
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी इस हमले में राज्य सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि “यह एक भयानक घटना है। यह चिंताजनक और निंदनीय है। लोकतंत्र में बर्बरता को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है। यदि कोई सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है, तो भारत का संविधान अपना काम करेगा। उचित कार्रवाई के लिए मेरे सभी संवैधानिक विकल्प आरक्षित हैं। इस चुनाव पूर्व हिंसा का शीघ्र अंत होना चाहिए। यह उस अंत की शुरुआत है। बंगाल कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है। सरकार को लोकतंत्र में बर्बरता बंद करनी चाहिए।”