स्नेक वीनम केस में एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिसके बाद इस मामले में एल्विश यादव के पिता का बयान सामने आया है। एल्विश के पिता ने मेनका गांधी पर एल्विश को फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर उन्हें एल्विस को फंसा कर खुशी मिल गई है तो अब उसपर रहम कर दें। बता दें कि एल्विश यादव रेव पार्टीज में स्नेक वीनम( सांप का जहर) सप्लाई करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।
हर्निया की जगह डॉक्टर ने की बुजुर्ग की नसबंदी, मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता रह चुके है एल्विश
एल्विश के पेरेंट्स ने कहा है कि उनका बेटा निर्देश है उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है एल्विस के पिता राम अवतार यादव और मां सुषमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कौन पीएफए वाले है हम नहीं जानते है पीएफए वाले मेनका गांधी के अंडर ही चलता है ये सब उसी का करा-धरा है। उन्होंने आगे कहा कि सपेरों से हमलोगों का कोई लेना देना नहीं है उन्होंने पीएफए के वकील गौरव-सौरव गुप्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग कौन है हम नहीं जानते हैं। बता दें कि एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर है वह बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी रह चुके हैं।