दिल्ली सरकार में नंबर दो की पोजीशन बना चुके मनीष सिसोदिया जेल में जाने के बाद से ‘पावरलेस’ हो गए। उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को मंत्रिमंडल से बाहर हटना पड़ा। हालांकि अरविंद केजरीवाल जेल जाने के बाद भी मुख्यमंत्री बने हुए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेकर मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ चुके हैं। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में नंबर 2 की पोजीशन में नहीं आए हैं। टीम केजरीवाल मनीष सिसोदिया को सच्चा तो बता रही है लेकिन केजरीवाल की गैरमौजूदगी में भी मनीष सिसोदिया को नंबर दो की पोजीशन देने को राजी नहीं हो रही। कम से कम अभी तो यही हालात दिख रहे हैं। मौजूदा हालात के मुताबिक केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनका उत्तराधिकार मनीष सिसोदिया के पास नहीं, बल्कि आतिशी के पास है।
दरअसल, 15 अगस्त को दिल्ली सरकार की ओर से आतिशी ही झंडा फहराएंगी। झंडा मुख्यमंत्री फहराते हैं लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। इसलिए वे झंडा नहीं फहराएंगे। अब यह तय हो गया है कि दिल्ली सरकार की ओर से आतिशी ही झंडा फहराएंगी। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “आज हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री जेल में हैं इसलिए उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को सरकार की ओर से आतिशी झंडा फहराएंगी। हमने विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।”
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि “आज का मुख्य मुद्दा चुनाव की तैयारियों को लेकर था। मनीष सिसोदिया से सभी विधायक मिलना चाह रहे थे। आज मनीष सिसोदिया ने संदेश दिया है कि पूरी ताकत के साथ हम लोगों को जनता के बीच जाना है। 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया की दिल्ली में पदयात्रा शुरू होगी।”