प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में देशभर में जश्न का माहौल है। इसके साथ ही बिहार में भी जश्न मनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बिहार से सबसे पहले हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली। गया में मांझी के घर पर जश्न मनाया जा रहा है। आजादी के बाद से पहली बार गया से कोई केंद्रीय मंत्री बना है।
मांझी के बाद ललन सिंह ने शपथ ली। ललन सिंह के शपथ लेते ही पटना जदयू ऑफिस में कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
जदयू की तरफ से दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने की खुशी पटना के जदयू प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता मनाते नजर आए और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के दो नेताओ को शामिल किए जाने की खुशी मनाया गया.. एमएलसी नीरज सिंह खुद ढोल नगाड़ा लेकर बजाते नजर आए और एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर मिठाई खिला कर खुशी मनाया गया जमकर आतिशबाजी की गई।
बता दें की मोदी कैबिनेट में बिहार से दो चेहरे रिपीट हो रहे हैं। वहीं, 6 सांसद पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, आरके सिंह और अश्विनी चौबे का पत्ता काट दिया गया है। अश्विनी चौबे को टिकट भी नहीं मिला था, लेकिन आरके सिंह आरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं।
बता दें कि इस बार भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है और वह गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बना रही है, इसलिए इस बार सरकार में सहयोगी दलों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों बार की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।