संदेशखाली घटना पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा है , “अगर ऐसी घटना किसी भी राज्य में होती है, तो यह हमें शर्मसार करती है, चाहे वह बीजेपी शासित राज्य हो या गैर-बीजेपी शासित राज्य हो…।’ आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने संदेशखाली में महिलाओं पर कथित यौन हिंसा और अत्याचार को लेकर बंगाल की ममता सरकार के साथ साथ राहुल गाँधी को भी घेरे में लिया था, जिसपर राजद के नेता मनोज झा ने कहा कि ये बंगाल का विषय हो या किसी भी राज्य या देश के किसी भी कोने का, सब के लिए हमारा व्यवहार, हमारी दृष्टि और आचरण एक सामान होना चाहिए। हमें सब को एक ही चश्मे से देखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ये बंगाल की घटना है’, जो गैर बीजेपी शासित राज्य है, और सिर्फ इसी वजह से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय इतना आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में वहां की महिलाएं पिछले कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन पर बैठी हैं। संदेशखाली के ही टीएमसी सांसद शाहजहाँ शेख पर महिलाओं के साथ अत्याचार और यौन उत्पीडन का आरोप उन महिलाओं द्वारा लगाया जा रहा है। शेख पर स्थानीय लोगों के जमीन हड़पने और कब्जाने का भी आरोप है, जिसको लेकर उनके घर और कारोबार स्थल पर हाल में ED की रेड हुई थी। उक्त घटना में शेख के समर्थकों द्वारा ED की टीम पर हमला भी हुआ था।
‘