कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। अन्य जगहों पर भी संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ जिला प्रशासन ने स्कूल, ऑफिस और सिनेमा हॉल समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
इन जगहों पर पहनना है मास्क
दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक सलाहकार ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा। आदेश में बताया गया है कि सिनेमा हॉल, मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर, दुकान, स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, सरकारी एवं निजी कार्यालयों, बसों, टैक्सियों, ऑटो रिक्शा में मास्क पहनना अनिवार्य है।
खट्टर सरकार ने बूस्टर डोज किया मुफ्त
हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए बूस्टर डोज को फ्री करने का ऐलान किया है। सरकारी आदेश के मुताबिक 15-59 साल तक के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी। हरियाणा में इस आयु वर्ग के 1.2 करोड़ लोग हैं। मुफ्त बूस्टर डोज लगवाने में सरकार को 300 करोड़ रुपए खर्च आएंगे।