भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पलटवार की होगी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। रोहित पहले वनडे में पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे।
पार्टी से अलग रूडी की राह, CM की कुर्सी की है चाह?
रोहित शर्मा कर रहे हैं वापसी
कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से निश्चित रूप से शीर्ष क्रम मजबूत होगा जो आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की रफ्तार के आगे पस्त हो गया था। मार्कस स्टोइनिस ने इशान किशन को तीन रन पर आउट कर दिया था। फिर स्टार्क ने तीन विकेट झटक लिये थे जिससे भारत काफी दबाव में आ गया था। विराट कोहली (04), सूर्यकुमार यादव (शून्य) और शुभमन गिल (20) जल्दी पवेलियन लौट गये थे। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी में दिख रहे थे। बचे हुए दो मैचों में स्टार्क का सामना करने से उन्हें घरेलू परिस्थितियों में अच्छा अभ्यास मुहैया करायेगा, क्योंकि ध्यान अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये तैयारियां करने पर लगा होगा।
मैच में बारिश की संभावना
दूसरे वनडे के लिये मौसम की भविष्यवाणी आंधी के साथ बारिश की है। इसका मतलब है कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग करा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया भी सीरीज के दौरान अलग संयोजन आजमाने की कोशिश करेगा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया चार ऑलराउंडर – मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के साथ उतरे थे। इससे वे भारत को ज्यादा परेशान नहीं कर सके थे, यह कप्तान स्टीव स्मिथ के लिये चिंता की बात होगी।