18 जुलाई यानि आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। लेकिन सत्र की शुरुआत में ही संसद भवन पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी ने संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि यह सत्र ऐतेहासिक होने वाला है क्योंकि इस सत्र कि शुरुआत भी है और राष्ट्रपति चुनाव भी है। उन्होंने बताया कि आज इसी सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव हो जाएगा। और साथ में आज़ादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री का संदेश
नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दिल्ली में भले ही मौसम बदल रहा हो, लेकिन संसद के अंदर और बाहर दोनों ही जगह गर्मी देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री ने साथ में यह भी कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौर में 15 अगस्त और आने वाले 25 सालों में का खास महत्व है। हमारा देश स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेगा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान प्रतिनिधियों को अपने दायित्वों का ज्ञान होना चाहिए। सदन को प्रोडक्टिव और फ्रूटफुल बनाए रखने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को योगदान करना होगा।