माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज (Microsoft Outage) की वजह से शुक्रवार को दुनियाभर के एयरपोर्ट पर उड़ानें थम सी गई थीं। करीब 5 हजार उड़ानें रद्द हुईं। भारत में 300 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं। इसमें अकेले इंडिगो की ही 250 से ज्यादा उड़ानें शामिल थीं। प्रभावित हुई उड़ान सेवाएं शनिवार सुबह से सामान्य रूप से ऑपरेट होने लगीं हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को देश भर में उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इसके बाद भारत के हवाई अड्डों पर एयरलाइन सिस्टम ने शनिवार सुबह 3 बजे से सामान्य रूप से काम करना शुरू कर दिया।
एग्जीक्यूटिव एमबीए में भारत का जलवा! IIM बैंगलोर सबसे आगे, 6 संस्थान टॉप रैंकिंग में शामिल
हालांकि इसका असर शनिवार को भी दिखाई दे रहा है। इंडियो एयरलाइंस से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इसका असर वीकेंड पर भी रह सकता है। एयरलाइंस से यात्रियों से कहा है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। इसके लिए कंपनी ने एक लिंक भी शेयर किया है जिसमें PNR समेत दूसरी डिटेल्स टाइप करके फ्लाइट का स्टेटस जान सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन… भारत समेत दुनिया भर की उड़ान थमी !
वहीं इस गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में अरबों में रुपये का नुकसान हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले माइक्रोसॉफ्ट को ही करीब 5 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नुकसान खरबों रुपये का है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट को सर्वर में गड़बड़ी के बाद कुछ ही घंटों में 18 बिलियन डॉलर (करीब 15 खरब रुपये) का नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ पाया है। इस समस्या के दूर होने पर ही नुकसान की तस्वीर कुछ साफ हो सकेगी।