[Team Insider]: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने रविवार से मिली लॉकडाउन लगा दिया है। यह चार शहरों में लागू होगा। सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में पाबंदियां बढ़ा दी हैं। यहां सिनेमाघर, स्पोट्स कॉम्प्लेक्टस, स्विमिंग पूल और एंटरटेनमेंट पार्क बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश 12 जनवरी तक लागू रहेगा।
सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मी के साथ खुलेंगे
अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सरकारी और निजी कार्यालय अब 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। इसके अलावा मॉल और बाजार अब शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे। बार और रेस्तरां में भी 50 प्रतिशत उपस्थिति रखना होगा। सब्जी मंडी, सार्वजनिक परिवहन, पार्क, धार्मिक स्थल आदि जगहों पर सिर्फ वैक्सीनेट लोग ही जा सकेंगे।
31 दिसंबर को मिले थे ओमिक्रॉन के 26 मरीज
31 दिसंबर को राज्य में ओमिक्रॉन के 26 मरीज मिले थे। इसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें निर्णय हुआ कि चार शहरों में मिनी लॉकडाउन लगाया जाए। प्रदेश में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है।