इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंग्गल से सामने आ रही है। जहाँ एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों के देख रेख में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों शुगर लेवल गिरने को नितिन गडकरी की तबियत बिगड़ने की वजह बता रहे हैं। कार्यक्रम रोके जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को हालत संभालने के लिए निर्देशित कर दिया है।
होम डिलिवरी वाली शराबबंदी से नाराज हैं नीतीश के अधिकारी, PK का बड़ा आरोप
सिलीगुड़ी में कर रहे थे सड़क परियोजना का शिलान्यास
दरअसल मंत्री नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में एक सड़क परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे। जिसके लिए वो मंच से अपना संबोधन दे रहे थे। संबोधन के दौरान ही उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया। वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने पहले उनका प्राथमिक इलाज किया। जिसमें पता चला कि शुगर लेवल गिरने के कारण उनकी तबियत बिगड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री नितिन गडकरी पश्चिम बंगाल के बरसाना स्थित बीजेपी नेता राजू बिष्ट के आवास पर आराम करेंगे।