हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मदरसा तोड़ने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। मामला ने इतना तूल पकड़ा कि उपद्रवियों ने थाने के बाहर जाकर एक वाहन को भी आग लगा दिया। इस हिंसा में करीब 100 पुलिसकर्मी घायल हुए, और कई वाहन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन उनका सामना अवैध तसलों से फायरिंग करने वाले उपद्रवियों से भी हुआ।
दरअसल हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक सरकारी जमीन में अवैध रूप से मदरसा और नमाज स्थल बनाया गया था। इसके खिलाफ एक याचिका न्यायालय में दायर की गई थी, जिसमें न्यायालय ने इस अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुसार, जिला प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम गुरुवार को शाम को इस जमीन पर पहुंची, और बुलडोजर के साथ इस अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कोशिश की। पर उपद्रवियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।