2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी अपनी रणनीति को धारदार बना रही है तो विपक्ष (‘INDIA) भी खुद को एकजुट कर एक मजबूत विकल्प बनने की कोशिश में लगा है। इस कड़ी में विपक्ष की पटना और बेंगलुरू में दो अहम बैठकें हो चुकी हैं। दोनों ही बैठक में देश की विपक्षी पार्टियों में सहमति बनी कि बीजेपी को हराने के लिए हम एक साथ हैं। अब एक बार फिर पूरा विपक्ष एकजुट होने जा रहा है। इस बार की बैठक मायानगरी मुंबई में होने जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 25 और 26 अगस्त को ये बैठक होगी।
संयोजक के नाम का ऐलान संभव
इससे पहले 23 जून को पटना बैठक की अगुवाई नीतीश कुमार और 17-18 जुलाई की बेंगलुरू बैठक की अगुवाई कांग्रेस ने की थी। अब महाराष्ट्र में यह काम उद्धव ठाकरे और शरद पवार कर सकते हैं। इंडिया नामकरण के बाद मुंबई में यह दूसरी बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में ‘INDIA’ गठबंधन के संयोजक के नाम का ऐलान हो जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी इस बैठक के दौरान चर्चा होगी, जिसमें सीट वितरण एक प्रमुख मुद्दा रहेगा। बेंगलुरु में हुई बैठक में गठबंधन का नाम ‘INDIA’ तय किया गया था।
विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन में प्रमुख पार्टियां हैं
बेंगलुरू हो हुई पिछली बैठक में 26 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, डीएमके, जेडीयू, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी (शरद पवार), झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), समाजवादी पार्टी, आरएलडी, एमडीएमके, केएमडीके, आरएसपी, वीसीके, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कमेरावादी), एमएमके, पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस शामिल थी। माना जा रहा है कि मुंबई की बैठक में 26 से अधिक पार्टियां शामिल होंगी।