एक ओर जहां विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटा है। वही प्रधानमंत्री मोदी ये विश्वास दिलाने में जुटे हैं कि उनकी सरकार का तीसरा टर्म भी आएगा। उनका कहना है कि ये उनकी गारंटी है। ये गारंटी उन्होंने बुधवार को G20 की मीटिंग के लिए कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन के बाद दिए संबोधन में दी। दरअसल वो बात तो देश की अर्थव्यवस्था को लेकर रहे थे। लेकिन इसी के दौरान अपनी सरकार के तीसरे टर्म की भी गारंटी दे गए।
अविश्वास प्रस्ताव पर गिर गई थी वाजपेयी, देवगौड़ा, वीपी सिंह की सरकार, अब मोदी की बारी?
“तीसरे टर्म में भारत की अर्थवयवस्था टॉप-3 में रहेगी”
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने G20 की मीटिंग के लिए कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन के बाद संबोधन में अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था का जिक्र किया। साथ ही ये भी कह दिया कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थवयवस्था टॉप-3 में रहेगी। जिसके बाद वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार के पिछले टर्म के कार्यों का परिणाम पूरा देश देख रहा है।
आज देश का विश्वास पक्का हो गया है कि अब भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार के पहले टर्म की शुरुआत में भारत वर्ल्ड इकॉनोमी में 10 वें नंबर पर था। दूसरे टर्म में आज भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी इकॉनोमी है। ये ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं कह रहा हूँ। मैं देश को ये भी विश्वास दिलाऊंगा की तीसरे टर्म में दुनिया की पहली तीन इकॉनोमी में एक नाम भारत का होगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है।
“तीसरे टर्म में सपने होंगे पूरे”
प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि मैं देशवासियों को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि 2024 के बाद हमारे तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा ओर तेजी से बढ़ेगी। जिसमें आप अपने सपने अपनी आँखों के सामने पूरे होते देखेंगे। जैसे ही प्रधानमंत्री ने ये बात कही एक बार फिर से वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।