इस साल केरल में मानसून 8 जून तक आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पहले 4 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई थी, इसके बाद 7 जून वहीं अब मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से बादल कम हो गए है, जिससे केरल में मानसून पहुंचने में देर हो रही है।
आम तौर पर 1 जून तक मानसून केरल पहुंच जाता है और पूरे देश मं 15 जुलाई तक पहुंच जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मौसम विभाग का कहना है कि बादल कम दबाव वाले क्षेत्र में इक्ट्ठा हो गए है। जिसकी वजह से मानसून आने में देरी हो रही है। जब बादल उत्तर की ओर बढ़ेगा तो केरल में मानसूनी बारिश शुरु होती है। वहीं मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सारी कंडिशन ऐसी बन रही है जिससे 8 जून तक केरल में मानसून पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मानसून देर से पहुंचने पर बारिश में फर्क देखने को मिल सकता है। अल नीनो की वजह से बारिश कम होने की भी आशंका जताई जा रही हैं।