संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। इस सत्र में काफी हंगामा होने के आसार है। विपक्ष सरकार को बढ़ती महंगाई और मणिपुर हिंसा के मामले पर घेर सकती है। इसके आलावा कई नए मुद्दों पर भी विपक्षी का मुखर होना तय है। बीते दिन को ही मानसून सत्र के को शांतिपूर्ण चलने के लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी। बता दें कि नये संसद भवन का ये पहला सत्र होने जा रहा है।
PM मोदी लगा रहे VOTE FOR INDIA का नारा, पुरानी वीडियो जारी कर ललन सिंह ने कसा तंज
नए संसद में गूंजेगा मणिपुर और महंगाई का मुद्दा
बीते दिन यानी बुधवार को केंद्रीय राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमें 34 दलों के 44 नेता शामिल हुए थे। सभी दलों ने अपने-अपने मुद्दे को सरकार के सामने रखा। विपक्ष की तरफ से मणिपुर हिंसा, मंहगाई और दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे को उठाया गया। जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के तरफ से निवेदन पर माहौल शांत हुआ। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने मणिपुर की स्थिति का मुद्दा भी उठाया और सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग की। हम लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति द्वारा तय किए गए समय पर चर्चा करने को तैयार हैं।