मॉनसून सत्र के शुरुआती दिनों से सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। ये हंगामा बढ़ती महंगाई को लेकर किया जा रहा है। हंगामें को लेकर राज्यसभा और लोकसभा के कई सांसदो को निलंबित कर दिया गया है। आज लगातार तीसरे दिन भी राज्यसभा से सांसदों को निलंबित किया गया।
कुल 27 सांसद हो चुके हैं निलंबित
आज यानि 28 को भी राज्यसभा से सांसदों को निलंबित किया गया। आज कुल 3 सांसदों को निलंबित किया गया है। जिसमें दो AAP के सांसद हैं और एक निर्दलीय सांसद हैं। AAP के सांसद संदीप पाठक और सुशील गुप्ता और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुइयां को निलंबित किया गया। इन तीन सांसदों के निलंबन के बाद निलंबित सांसदों की संख्या बढकर 27 हो गई है। जिसमें राज्यसभा के 23 और लोकसभा के 4 सांसद शामिल हैं। बता दें कि 26 जुलाई को राज्यसभा के 19 सांसदो को वेल में जाकर हंगामा करने पर निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद बीते दिन 27 जुलाई बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हंगामे के दौरान पेपर फाड़ कर सभापति की तरफ फेंका जिसपर करवाई करते हुए उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। इन सभी सांसदो को एक सप्ताह के लोए निलंबित किया गया है।