नवी मुंबई के खारघर में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहां आग लगी है,उसके आसपास ऊंची-ऊंची इमारते हैं। इससे उसमें रहने वाले लोग भी भयभीत हैं। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
फरवरी में बोरीवली में 24वीं मंजिली इमारत में लगी थी आग
पिछले महीने बोरीवली में 24वीं मंजिली एक इमारत में आग लग गई थी। इस आवासीय इमारत की चौथे तल पर आग लगी थी। इसमें 35 लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया था। निकाय अधिकारी के अनुसार बोरीवली पश्चिम के चीकूवाडी क्षेत्र में पद्या नगर में बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की पैराडाइज हाईट्स इमारत में दोपहर 12 बजे आग लगी थी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided