बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के दिल्ली स्थित घर में हुई चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया है। नर्स को सोनम की सास की मां की देखभाल के लिए काम पर रखा गया था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जिसकी प्राथमिकी तुगलक रोड़ थाने (Tughlaq Road Police Station) में की गयी है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया था। जिसमें सोनम कपूर के ससुराल वालों से उनके अमृता शेरगिल आवास पर 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए गए थे। गौरतलब है कि सोनम ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है। वहीं यह दंपति अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। सोनम के ससुर हरीश आहूजा और सास प्रिया आहूजा आनंद की दादी सरला आहूजा के साथ दिल्ली स्थित अमृता शेरगिल मार्ग आवास पर रहते हैं।
27 करोड़ रुपये ठगे गए थे
मामले की हाई-प्रोफाइल प्रकृति को देखते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। इस चोरी की जानकारी 11 फरवरी को सोनम के ससुराल वालों को लगी। शिकायत 23 फरवरी को की गई थी। शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने 25 कर्मचारियों के साथ-साथ घर में काम करने वाले नौ केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य कर्मियों से पूछताछ की. पिछले महीने सोनम के ससुर की कंपनी से साइबर फ्रॉड कर 27 करोड़ रुपये ठगे गए थे। इस घटना के परिणामस्वरूप कुल दस लोगों को हिरासत में लिया गया था।
दिल्ली पुलिस का बयान
23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग स्थित हरीश आहूजा के आवास पर चोरी की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि 2.4 करोड़ रुपये की कुछ नकदी और आभूषण चोरी हो गए। परिवार के सदस्यों ने 11 फरवरी को इस पर ध्यान दिया लेकिन 23 फरवरी को ही शिकायत की। 23 फरवरी को पीएस तुगलक रोड़ पर प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। टीमें गठित कर दी गई हैं और सबूतों की जांच की जा रही है। आगे की जांच प्रक्रिया में है।