मुसलमानों को मदरसा से संचालित किया जाता है इसलिए वह अंधेरे में रहते हैं। मैं उनके अंधेरे को खत्म करुंगा और पीएम मोदी के टर्च से उन्हें अंधेरे से बाहर निकालूंगा। यह कहना है बीजेपी के मुस्लिम नेता अब्दुल सलाम का।
अब्दुल सलाम बीजेपी के एकलौते मुस्लिम उम्मीदवार है
लोकसभा चुनाव के जारी बीजेपी की पहली सूची में अब्दुल सलाम एकलौते मुस्लिम उम्मीदवार है वह केरल की मल्लपुरम सीट से उतरे हैं। मुस्लिमों को लेकर अब्दुल सलाम ने बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अब्दुल सलाम ने कहा कि मुसलमान अलग ही दौर में जी रहे हैं। उन्हें मदरसों से दिशा मिलती है जिनका नेटवर्क बहुत सख्त है। मेरा उद्देश्य है इनकी जिंदगी में पीएम मोदी की ओर से किए गए विकास की रौशनी इनकी जिंदगी में भर दूं। मैं बताउंगा उन्हें कि आप अंधेरे में रह रहे हैं, जो वास्तव में नहीं है लिकिन उसे आपके चारों तरफ बनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले 2021 में केरल विधानसभा से अब्दुल सलाम ने चुनाव लड़ा था यह सीट मल्लपुरम लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है जहां वह तीसरे नंबर पर थे। अब्दुल सलाम भाजपा के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेताओं में एक है, वह केरल एग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रहे है।