ईडी ने National Herald अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi को 13 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी आज शुक्रवार को दी। इससे पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नया समन जारी किया। ईडी अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेता को 13 जून को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
सम्मन जारी किया
ईडी ने इससे पहले राहुल और उनकी मां, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi को नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में पेश होने के लिए समन जारी किया था। कांग्रेस ने तब कहा था कि राहुल गांधी ने ईडी से उसके सामने पेश होने के लिए समय मांगा था क्योंकि वह 5 जून तक विदेश दौरे पर थे। ईडी ने राहुल को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था।
राहुल गांधी 20 मई से 23 मई तक लंदन में
सोनिया गांधी के 8 जून को ईडी के सामने पेश होने की उम्मीद थी, लेकिन कल उन्हें कोविड -19 पॉजिटिव हो गईं। पार्टी ने हालांकि कि कहा है सोनिया गांधी तय तारीख को ईडी कार्यालय जाएंगी। इससे पहले Congress के सूत्रों के हवाले से कहा था कि राहुल गांधी 20 मई से 23 मई तक लंदन में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 19 मई को देश छोड़कर चले गए थे। तब से वह भारत नहीं लौटे हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ
राहुल गांधी के 5 जून तक वापस आने की उम्मीद है, जिसके बाद वह ईडी से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक और तारीख मांगेंगे। ईडी द्वारा समन जारी करने के बाद कांग्रेस ने कहा कि उसके नेता money laundring रोधी एजेंसी के सामने पेश होंगे। पार्टी ने कहा कि वह डरने वाली नहीं है और न झुकेगी।
कांग्रेस पार्टी के साहस को नही तोड़ सकती
वहीं कांग्रेस ने ट्विट करते हुए लिखा है कि जब कांग्रेस अंग्रेजों के अत्याचारों के सामने नही झुकी तो ED की नोटिस से सोनिया, राहुल ओए कांग्रेस पार्टी नहीं डरने वाली है। वहीं आगे लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के साहस को नही तोड़ सकती है। साथ ही आगे लिखा है कि हम लड़ेंगे… जीतेंगे…झुकेंगे नही। वहीं पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता Abhishek Manu Singhwi ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे। हम उनका सामना करेंगे।