हिंदू धर्म के खास पर्वों में से एक नवरात्र का शुरुआत आज यानि 26 सितंबर से हो गया है। ये पर्व नौ दिनों तक चलता है जिसमें हर एक दिन देवी के एक रूप की पूजा की जाती है। आज कलश स्थापना के साथ के साथ इस पूजा का शुभारंभ होगा। श्रद्धालु नौ दिनों तक उपवास रख कर देवी की पूजा अर्चना करते हैं। आज नवरात्र का पहला दिन है इस दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। ऐसी मान्यता है कि माता शैलपुत्री की पूजा करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कराती हैं।
नवरात्र के नौ दिन इन देवियों की होगी पूजा
- माता शैलपुत्री (26 सितंबर)
- माता ब्रह्मचारिणी(27सितंबर)
- माता चंद्रघंटा(28सितंबर)
- माता कूष्माण्डा(29सितंबर)
- माता स्कंदमाता(30सितंबर)
- माता कात्यायनी(1अक्टूबर)
- माता कालरात्रि(2अक्टूबर)
- माता महागौरी(3अक्टूबर)
- माता सिद्धिदात्री (4अक्टूबर)