पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला है। इसका कारण यह है कि आतंकियों ने अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश शुरू की है। इस बीच देश में नक्सलियों ने भी अपनी उपस्थिति दिखाने की कोशिश की है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर नारायणपुर में पुलिस से नक्सली भिड़ गए हैं। अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में पुलिस ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। अभी यह प्रारंभिक सूचना है, जो आगे और भी बढ़ सकती है। साथ ही इस भिड़ंत में पुलिस ने भी अपना एक जवान खो दिया है।
शनिवार सुबह से लगातार चल रही इस मुठभेड़ की शुरुआत 3 दिन पहले ही हो गई थी। सूचना यह मिली है कि कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में नक्सलियों ने अपने ठिकाने बनाए हुए हैं और उनकी संख्या कहीं अधिक है। इसके बाद पुलिस ने 3 दिन पहले ऑपरेशन शुरू किया।