शहीद ठाकुरजी पाठक वेलफेयर सोसाइटी नेशनल के तरफ भारत के शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था। जिसमे यह आग्रह किया गया था कि सभी यूनिवर्सिटी मे स्टेट बोर्ड्स पर भगवत गीता को सब्जेक्ट के रूप मे ऐड किया जाये। अब NCERT द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 के तहत श्रीमद्भगवद्गीता के कुछ श्लोक को 11वीं और 12वीं के संस्कृत बुक में ऐड किया गया है। इस बात की जानकारी NCERT ने शहीद ठाकुरजी पाठक वेलफेयर सोसाइटी नेशनल को लेटर लिख कर दी। हालांकि इस शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी नेशनल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाठक और नेशनल सचिव चंद्र प्रकाश पाठक ने NCERT को दी थी। पर सोसाइटी आगे भी मांग कर रही है की इसको सभी प्रदेश बोर्ड और यूनिवर्सिटी मैं अच्छे से विषय ऐड किया जाये।
इस बीच प्रह्लाद पाठक, अभिनव गोस्वामी, अंकित सकुजा ,अभिषेक, प्रशांत पाठक, मंजू देवी ,एकता ,मनोज उपादयः, किरण, कालीचरण, सुमित ,विकाश ,दिनेश ,किस्मतदाम, किरण उपाध्याय अदि लोग ने भी सहयोग दिया।