एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले का मोबाइल और व्हाट्सएप रविवार को हैक हो गया था। सांसद ने खुद एक्स पर पोस्ट लिख कर इसकी जानकारी दी थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि सुप्रिया सुले का फोन बिहार से हैक हुआ था। सूत्रों के मुताबिक पदाधिकारियों का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने वाले का सेंटर बिहार बताया गया है।
हैकर ने सुप्रिया सुले का फोन हैक कर अकाउंट से 200 डॉलर और पदाधिकारी के व्हाट्सएप अकाउंट से मोबाइल फोन में संपर्क नंबर रखने वाले लोगों को 15 से 20 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। हालांकि हैकर कौन है अभी इसकी जांच चल रही है। सिर्फ इतना पता चला है कि व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने वाले का सेंटर बिहार है।
बांग्लादेश से आया जासूस गिद्ध! पीठ पर लगी डिवाईस ने खोला राज, जानिए पूरी रिपोर्ट
इस मामले को सुप्रिया सुले ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि किसी का भी मोबाइल हैक किया जा सकता है। मेरा मोबाइल बंद था और फिर हमें पता चला कि कोई और मेरा व्हाट्सएप एक्सेस कर रहा है। मुझे पुणे के एसपी ऑफिस से तुरंत मदद मिली। सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, यह निजता का मामला है।
NIRF रैंकिंग 2024 : देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में IISc बैंगलोर पहले नंबर पर, JNU और जामिया टॉप 3 में
बताते चलें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के फोन हैकिंग का मामला सामने आया है। शरद पवार की पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले समेत पार्टी के 20 पदाधिकारियों के व्हाट्सऐप को हैक कर लिया गया। रविवार को सुप्रिया सुले ने अपने एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी थी कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है।