नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में अब तक बिहार और गुजरात कनेक्शन का जिक्र हो रहा था, क्योंकि दोनों ही राज्यों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अब नीट घोटाले में महाराष्ट्र कनेक्शन भी सामने निकलकर आया है। पेपर लीक मामले में नांदेड़ एटीएस ने दो शिक्षकों को महाराष्ट्र के लातूर से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों शिक्षकों में से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में काम करने वाला बताया जा रहा है।
हिरासत में लिए गए शिक्षकों के नाम संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखां पठान हैं। एटीएस को शक है कि नीट पेपर लीक मामले में दोनों शिक्षक शामिल हैं। दोनों महाराष्ट्र के जिला परिषद स्कूलों में पढ़ाते हैं। साथ ही दोनों लातूर में निजी कोचिंग सेंटर भी संचालित करते हैं।
CBI ने NEET पेपर लीक मामले में लिया बड़ा एक्शन, दर्ज की पहली FIR
दरअसल, लातूर जिले में बड़े पैमाने पर छात्र जेईई और नीट की तैयारी करते हैं। यही वजह है कि जिले में निजी कोचिंग सेंटर्स की भरमार है। इसलिए पुलिस को शक है कि नीट पेपर लीक मामले के तार लातूर तक जुड़े हैं। शक के बिनाह पर दोनों शिक्षकों को शनिवार (22 जून) रात हिरासत में लिया गया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों से कई घंटे तक पूछताछ की और फिर जाने दिया। पुलिस ने दोनों को जरूरत पड़ने पर फिर से पूछताछ के लिए पेश होने का भी निर्देश दिया है।
NEET Paper Leak: ‘सरकार गड़बड़ी करती है और आरोप विपक्ष पर लगाया जाता है’
देश में इन दिनों नीट और यूजीसी नेट परीक्षाओं को लेकर हंगामा चल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। बिहार पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था। पुलिस अब सॉल्वर गैंग के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
दरअसल नीट परीक्षा में पेपर लीक होने का शक है। वहीं यूजीसी नेट की परीक्षा सरकार ने रद्द कर दी है। सरकार का कहना है कि यूजीसी नेट का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा के अगले दिन ही परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया।