Team Insider: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने आज यानि 9 जनवरी को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि नीट पीजी काउंसलिंग(NEET PG Counselling) 12 जनवरी 2022 से शुरू होगी ।
Twitter पर दी जानकारी
डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि, रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार, Supreme Court के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे COVID19 से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।
MCC ने जारी की थी एक नोटिस
बता दें की इससे पहले नीट दाखिले में आरक्षण पर 7 जनवरी यानि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने एक नोटिस जारी किया था। जिसमें MCC ने अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी दी थी साथ ही आश्वासन देते हुए लिखा था कि काउंसलिंग का नया शेड्यूल जल्द ही उनके ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।