NEET UG मामले में अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इसके लिए 8 जुलाई के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार, 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच होंगे। इस बेंच में जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल रहेंगे।
आपको बता दें कि NEET UG पेपर लीक के बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में हैं। मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।
नीट यूजी की परीक्षा में करीब 24 लाख अभयर्थी शामिल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट में इस परीक्षा से जुड़ी कुल 26 याचिकाएं हैं। कोर्ट ने सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़ा है। अब इस मामले में दायर सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि 5 मई को हुए नीट यूजी के इस परीक्षा में पेपर लीक समेत कई प्रकार की अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले के तार बिहार, झारखंड समेत अन्य कई राज्यों से जुड़ रहे हैं।