पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के लगातार दामों में बढोत्तरी से त्रस्त लोगों को एक और महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। सरकार ने आजे से गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है । सरकार ने कमर्शियल रसोई गैस (commercial cooking gas) सिलेंडर की दामों इजाफा कर दिया है। नई दरें आज से ही प्रभावी हो रही हैं। सरकार ने दिल्ली में 105 रूपये की कीमत में 19 किलो की कमर्शियल रसोई गैस की सिलेंडर मिलेगी। वहीं 5 किलो कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई वृद्धि नही
इस बढोत्तरी के बीच राहत भरी यह खबर है कि घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार (1 मार्च) को तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) रसोई गैस की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी की। दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत आज से 2,012 रुपये होगी। पहले इसकी कीमत 1,907 रुपये थी। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई।
दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये
इसके अलावा 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में फिलहाल 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। कोलकाता में 19 किलो का एक वाणिज्यिक सिलेंडर, जो 1,987 रुपये में बेचा जाता था, आज की वृद्धि के बाद अब 2,089 रुपये है। इसी तरह, मुंबई में, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 1,962 रुपये है और चेन्नई में वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2,185.50 रुपये हो गई है।
Also Read – आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई गई