आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद थें। वहीं सीएम नीतीश भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल थें। पीएम मोदी ने अपने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्रियों से फीड बैक लिया। वहीं पीएम मोदी ने राज्य के सरकारों से डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर अपील कि की इसमें राज्य सरकार का सहयोग जरूरी है।
करों में कटौती के लिए आग्रह
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती के बावजूद 7 राज्यों ने अभी तक पेट्रोल, डीजल पर वैट नहीं घटाया है। इसके लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से करों में कटौती करने के लिए आग्रह किया। बैठक में सभी पक्षों को सुनने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। कई देशों में अभी नए वेरियंट पाए गए हैं। वहीं पीएम मोदी ने अलर्ट होने के साथ कहा कि देश कोरोना को काबू करने में सक्षम है। जिस राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां और अधिक सतर्कता बरतनी होगी।
जनता को फायदा
पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि देश के सभी योग्य बच्चों को जल्द से जल्द टिका लगा दिया जाए। इसके लिए विशेष रूप से हर स्कूल में अभियान चलाने की जरूरत है। पीएम ने सभी राज्यों से अपील करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किये जाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि मेरा आग्रह है कि देशहित में राज्य भी टैक्स कम करेंगे तो जनता को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : – पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, देश की एकता को लेकर कोई समझौता नहीं