रसोई गैस ग्राहकों (LPG customers) को आज तगड़ा झटका लगा है। 137 दिनों के बाद सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की वहीं साथ में घरेलु एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए गैस भी महंगा हो गया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज मंगलवार से गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीं राजधानी पटना में पचास रूपये बढोत्तरी के साथ रसोई गैस की कीमत 1,047.50 रुपये हो गई।
अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल बाजार में उतार-चढ़ाव
इसी तरह देश के अन्य शहरों में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के ऊपर पहुंच गई है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में आठ रुपये की कमी हुई। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 2,236 रुपये से घट कर 2,228 रुपये हो गयी है। नयी दरें आज मंगलवार से ही प्रभावी होंगी। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद ईंधन दरों को अप्रभावित रखने के लिए सरकार ने कई शुल्क कटौती की।
कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत घटी
बता दें कि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के पार भेज दी है। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह राजधानी दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 2 नवंबर, 2021 के बाद यह ईंधन की पहली कीमत है। आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं।
इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> नंबर 9224992249 पर और HPCL (HPCL) ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> नंबर 9222201122 पर भेज सकते हैं। BPCL ग्राहक RSP<डीलर कोड> 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।