अब लंबे समय का इंतेजार खत्म हुआ। भारत के जयनगर से नेपाल तक जाने वाली डेमू ट्रेन का आज शुभारंभ होने वाला है। भारत के पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दोपहर 12 से एक बजे के बीच वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर जयनगर से लेकर नेपाल के स्टेशनों पर शानदार तैयारी की गई है। जयनगर व नेपाल स्थित इनरवा स्टेशन पर कस्टम चेकिंग का पॉइंट बनाया गया है । वहीं इसे लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तेजाम किये गए हैं। वहीं दोनों देशों के लोगों को यात्रा करने के दौरान अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जयनगर स्टेशन पर रखा गया है। इस आयोजन का लाईव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है।
पहली ट्रेन में 60 यात्री
कल शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पहुंचे थें जहां आयोजन स्थल का मुआयना किया। आयोजन के बाद पहली ट्रेन में 60 यात्री ही जाएंगे। जिसमें शहर के 20 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को यात्रा करने की एसडीएम बेबी कुमारी ने अनुमति प्रदान की है। इन गणमान व्यक्तियों में जयनगर चैंबर्स आफ कामर्स, मिथिलांचल चैंबर्स आफ कामर्स और कैट के प्रतिनिधियों समेत स्थानीय अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
जयनगर और कुर्था के बीच
बता दें कि नेपाल रेलवे ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक जोड़ी डेमू ट्रेन कोकण रेलवे से खरीदा था। जिसे सजा कर तैयार किया गया है। इस डेमू ट्रेन में एक एसी कोच तथा चार सामान्य श्रेणी के कोच लगे हुए हैं। ट्रेन में 244 लोग सामान्य श्रेणी के कोच में बैठ सकते हैं। वहीं 56 लोग एसी कोच में एक साथ बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन दिन में दो बार जयनगर और कुर्था के बीच चला करेंगी।