नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में रद्द हुई यूजीसी नेट परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। एजेंसी अब 21 अगस्त से 4 सितंबर तक दो-दो शिफ्टों में 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी।
परीक्षा का समय:
- पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
एनटीए ने विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग समय सारणी जारी की है। परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले एजेंसी की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर उपलब्ध होगी।
परीक्षा क्यों हुई थी रद्द?
गौरतलब है कि 18 जून को हुई यूजीसी नेट परीक्षा को परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठने के बाद रद्द कर दिया गया था। शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि उसे ऐसी सूचनाएं मिली थीं कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है।
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट रहें। परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए वे एजेंसी की हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते हैं।